अपराध / स्टोव पर दूध गर्म कर रही थी महिला स्टोव फटने से हुई मौत; पैमेंट लेने गए युवक की संदिग्ध हालत में मौत

घर में दूध गर्म करने के दौरान स्टोव फटने से झुलसी महिला की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं अन्य मामले में ट्रक का पेमेंट लेने गए 20 साल के युवक की संंदिग्ध हालात में मौत हो गई। पुलिस ने मामलों में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


परदेशीपुरा पुलिस के मुताबिक,  कुलकर्णी के भट्टा में रहने वाली पिंकी कुमायूं की जलने से इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना तीन दिन पहले की है। वह अपने घर में स्टोव पर दूध गर्म कर रही थी। अचानक से वह फट गया। इससे पिंकी आग की चपेट में आ गई। परिजन उसे झुलसी अवस्था मे अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर होने के चलते अस्पताल रैफर किया गया। वहां तीसरे दिन उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।  



जूनी इंदौर पुलिस के अनुसार हरियाणा का रहने वाला  20 साल के अजहरुद्दीन ड्राइवरी का काम करता था। वह दो दिन पहले इंदौर हाथीपाला में माल को लेकर आया था। उसे किसी से पेमेंट भी लेना था, लेकिन इसी दौरान उसकी तबियत बिगड़ी और साथी ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। डॉक्टर और पुलिस ने जहरीली वस्तू खाने से मौत की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजन को सौंप दिया है।