उज्जैन / कोरोनावायरस की वजह से सभी आयोजन रद्द, लेकिन सीएए के विरोध में बेगमबाग में रोज बैठ रहे सैकड़ों लोग



कोरोना के खतरे से बचने के लिए प्रशासन ने आगामी दिनों में शहर में होने वाले 17 आयोजन रद्द कर दिए हैं। ये वे आयोजन थे, जिनके लिए समितियों ने आवेदन दिए थे। इनके अलावा आगामी दिनों में कार्यक्रमों के लिए जो आवेदन आएंगे, उन्हें भी अनुमति नहीं दी जाएगी। प्रशासन ने 25 मार्च को होने वाले विक्रमोत्सव और एक अप्रैल को होने वाला टेपा सम्मेलन भी अटक गया हैं। अफसरों का साफ कहना है कि इन्हें भी अनुमति नहीं दी जाएगी। वहीं दूसरी तरफ प्रशासन ने शहरभर के कार्यक्रम रद्द कर दिए लेकिन बेगमबाग फोरलेन पर सीएए के खिलाफ धरना जारी है। यहां रोज 10 से 12 हजार लोग जुट रहे हैं।





पुलिस कंट्रोल रूप में एडीएम आरपी तिवारी और एएसपी रूपेश द्विवेदी ने आयोजन समिति के पदाधिकारियों की बैठक ली। 80 पदाधिकारियों से डेढ़ घंटे चर्चा के बाद तय हुआ कि 15 लोगों का दल बैंड व ढोल के साथ परंपरा का निर्वहन कर सकता है, लेकिन झांकियां व अखाड़े पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे। ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र चतुर्वेदी समेत अन्य आयोजकों ने कहा- आयोजन काे सीमित करते हुए परंपरा का निर्वहन ही करेंगे।


बड़ी चुनौती- भूतड़ी अमावस्या
24 मार्च को भूतड़ी अमावस्या है। गांव के श्रद्धालु बड़ी संख्या में आते हैं। इनकी संख्या कम करना प्रशासन के लिए चुनौती होगी। एडीएम तिवारी ने कहा- लोगो से अपील करेंगे कि वे संक्रमण को ध्यान में रखते हुए स्नान के लिए न आएं।


ये कार्यक्रम भव्य रूप में नहीं होंगे



  • 16 मार्च को गुदरी पर फाग उत्सव। वृंदावनपुरा से भैरूनाला तक गेर।

  • 17 मार्च को भैरूनाला माली समाज धर्मशाला में आयोजन।

  • 22 मार्च को सुरेंद्र चतुर्वेदी द्वारा सिद्धवट भैरवगढ़ पर कार्यक्रम।

  • 23 मार्च को जयगुरु जोशी व विनोद व्यास द्वारा कार्तिक चौक की गेर।

  • 24 मार्च को बलवट भैरू नईपेठ से गेर। भागसीपुरा और पानदरीबा से गेर।

  • 25 मार्च धोबी समाज गेर।

  • 2 अप्रैल को बहादुरगंज और अब्दालपुरा से चल समारोह।


कोरोना फ्री रहे शहर इसलिए 31 मार्च तक ये सब बंद



  • मैरिज गार्डन : शहर में 80 गार्डन, फिलहाल शादियां नहीं, इसलिए ज्यादा बुकिंग स्थगित नहीं हुई।

  • जिम : शहर में 30 जिम, 4500 महिला-पुरुष रोज जाते हैं। गर्मी में संख्या और ज्यादा हो जाती है।

  • स्वीमिंग पूल : स्मार्ट सिटी के पूल में 186 लोग रोज अाते हैं, स्वीमिंग खिलाड़ियों पर असर पड़ेगा।

  • बायोमीट्रिक हाजिरी : निगम के सात दफ्तरों में रजिस्टर पर हाजिरी होगी। 2000 अफसर-कर्मचारी है।



इधर, बेगमबाग फोरलेन पर धरना जारी, रोज जुट रहे हजारों लोग
प्रशासन ने शहरभर के कार्यक्रम रद्द कर दिए लेकिन बेगमबाग फोरलेन पर सीएए के खिलाफ धरना जारी है। यहां रोज 10 से 12 हजार लोग जुट रहे हैं। रविवार को भी इतनी ही भीड़ थी। शनिवार को कवि सम्मेलन व मुशायरा था। इसमें 20 से 22 हजार लोग जुटे थे। धरना स्थल के पास ही नाला है, इसलिए संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है। हालांकि आयोजकों का तर्क है कि वे कोरोना को लेकर पूरी सावधानी बरत रहे हैं। यहां धरना 24 जनवरी से चल रहा है। शहर में धारा-144 लागू है। कार्यक्रमों की अनुमति नहीं दी जा रही है।